उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के इनक्लोजर में कैद बाघ को संजय टाइगर रिजर्व किया गया शिफ्ट,रेस्क्यू दल ने बाघ को पिंजरे में कैद कर विशेष वाहन से संजय टाइगर रिजर्व ले जाकर खुले जंगल में छोड़ा।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाड़े में कैद एक बाघ को आजादी मिल गई है,पार्क के बहेरहा बाड़े में बीते साल भर से कैद बाघ को राष्ट्रीय बाघ सरंक्षण आयोग के निर्देश पर मंगलवार को रेस्क्यू कर पिंजरे में डालकर विशेष वाहन से संजय टाइगर रिजर्व में खुले जंगल में ले जाकर छोड़ा गया है,इस दौरान टाइगर राइजर के डिप्टी डायरेक्टर प्रकाश कुमार वर्मा सहित वन्य जीव चिकित्सक एवं पार्क की एक्सपर्ट रेस्क्यू दल के सदस्य मौजूद रहे हैं,पिंजरे से निकलते ही बाघ ने जंगल की ओर छलांग लगाई और चंद सेकंडों में जंगल में ओझल हो गया पार्क प्रबंधन की संयुक्त टीम जंगल में बाघ के विचरण पर निगरानी बनाए हुए है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ