Ticker

6/recent/ticker-posts

मुकुंदपुर टाइगर सफारी पहुंचा चौथा सफेद बाघ,विंध्य क्षेत्र में मिला था दुनिया का पहला व्हाइट टाइगर।



मुकुंदपुर टाइगर सफारी पहुंचा चौथा सफेद बाघ,विंध्य क्षेत्र में मिला था दुनिया का पहला व्हाइट टाइगर

सतना।जिले के महाराजा मार्तंड सिंह जू देव व्हाइट टाइगर सफारी एवं चिड़ियाघर मुकुंदपुर में गांधी प्राणी उद्यान ग्वालियर से सफेद बाघ की सुरक्षित आमद हुई है,वन्य जीव प्रेमियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है,मुकुंदपुर टाइगर सफारी में सफेद बाघों की संख्या अब बढ़कर चार हो गई इसके पूर्व यहां तीन सफेद बाघ रघु,टीपू और सोनम मौजूद हैं,नए सफेद बाघ की आमद की इनकी संख्या अब बढ़कर चार हो गई है जो बाघ दर्शन के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए खुशी की बात है,मुकुंदपुर टाइगर सफारी एवं चिड़ियाघर के केयर टेकर रंजन सिंह परिहार ने बताया है कि केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से अनुमति उपरांत गांधी प्राणी उद्यान ग्वालियर से लाए गए सफेद बाघ की उम्र पांच माह है और इसे अभी मुकुंदपुर टाइगर सफारी  के क्वारंटाइन बाड़े में रखा गया है,मयंक चांदीवल वन मंडल अधिकारी सतना ने प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी है कि केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दो मादा सांभर गांधी प्राणी उद्यान को दिए गए हैं और सफेद बाघ वहां से मुकुंदपुर टाइगर सफारी लाया गया है।

मुकुंदपुर टाइगर सफारी पहुंचा चौथा सफेद बाघ,विंध्य क्षेत्र में मिला था दुनिया का पहला व्हाइट टाइगर

विंध्य में ही मिला था पहला सफेद बाघ


दुनिया में पाये जाने वाले बाघों से अलग 9 फीट लम्बा, गुलाबी नाक, सफेद रंग, लम्बा जबड़ा, नुकीले दांत…यही है सफेद बाघों का जनक ‘मोहन’. मोहन की कहानी रीवा से शुरू होती है, जो पूरी दुनिया में मशहूर है. 1951 में इसे सीधी के बरगड़ी के जंगल से महाराजा मार्तण्ड सिंह ने शिकार के दौरान पकड़ा था.



मुकुंदपुर टाइगर सफारी पहुंचा चौथा सफेद बाघ,विंध्य क्षेत्र में मिला था दुनिया का पहला व्हाइट टाइगर।

एक वक्त ऐसा भी आया, जब यहां एक भी टाइगर नहीं बचा था, लेकिन 44 साल बाद फिर वापसी हुई. यहां महाराज मार्तण्ड सिंह के नाम पर व्हाइट टाइगर  सफारी की शुरुआत की गई ,पहले सफेद बाघ मोहन के नाम पर बाड़ा भी बनाया गया है, जहां व्हाइट टाइगर रखे गए हैं,वर्तमान में इनकी संख्या चार है।

मुकुंदपुर टाइगर सफारी पहुंचा चौथा सफेद बाघ,विंध्य क्षेत्र में मिला था दुनिया का पहला व्हाइट टाइगर।

(ब्यूरो रिपोर्ट

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ