Ticker

6/recent/ticker-posts

खितौली में घायल दिखा बाघ,तलाश में जुटा पार्क प्रबंधन।



उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शुक्रवार को एक घायल बाघ को देखा गया है,पार्क के गश्ती दल को यह बाघ खितौली कोर परिक्षेत्र के हवा महल कैंप के समीप दिखाई दिया है,जिसके बाद पार्क के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है जिसके बाद पार्क की रेस्क्यू टीम घायल बाघ की तलाश में जुट गई है हालांकि देर शाम तक बाघ को खोजा नहीं जा सका है,लेकिन पार्क की टीम बाघ के मूवमेंट पर सतत निगरानी बनाए हुए है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ