Ticker

6/recent/ticker-posts

घायल बाघ मुकुंदपुर टाइगर सफारी शिफ्ट,चिकित्सकों की निगरानी में उपचार जारी।



उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शुक्रवार को जंगल में घायल मिले बाघ को पार्क प्रबंधन ने देर रात रेस्क्यू कर मुकुंदपुर टाइगर सफारी एंड जू में शिफ्ट किया है जहां वन्य जीव चिकित्सकों की निगरानी में घायल बाघ का उपचार जारी है,बता दें पार्क के गश्ती दल को शुक्रवार की सुबह खितौली कोर परिक्षेत्र के हवामहल कैंप के समीप एक बाघ जिसकी उम्र महज दो से ढाई साल के आसपास है घायल अवस्था में मिला था,जिसके बाद पार्क प्रबंधन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बाघ को जंगल में तलाशना शुरू किया कई घंटों की मशक्कत के बाद देर रात बाघ का रेस्क्यू किया गया और आवश्यक उपचार एवं देखरेख के लिए मुकुंदपुर टाइगर सफारी में शिफ्ट किया है उपसंचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ने बताया है कि संभवतया किसी बड़े बाघ के साथ हुई टेरिटरी फाइट में यह बाघ घायल हुआ होगा।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ