उमरिया।जिले में बहुप्रतीक्षित भाजपा जिला अध्यक्ष की घोषणा बुधवार की देर शाम भाजपा मुख्यालय के द्वारा की गई है जिसमे भाजपा के वरिष्ठ नेता आशुतोष अग्रवाल को पार्टी ने जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी है,बता दें आशुतोष अग्रवाल जिले के चंदिया के रहने वाले हैं और पार्टी के तेज तर्रार नेताओं में गिने जाते हैं,जिले में भाजपा संगठन को मजबूती दिलाने में आशुतोष अग्रवाल का अहम स्थान है और यही वजह है कि तमाम दावेदारों और कयासों को दरकिनार करते हुए पार्टी ने अपने वरिष्ठ और विश्वसनीय चेहरे को जिले की कमान सौंपी है।
दोबारा बने जिला अध्यक्ष।
बता दें इसके पूर्व भी आशुतोष अग्रवाल भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं आशुतोष अग्रवाल छात्र जीवन से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे बाद में युवा मोर्चा के भी अध्यक्ष रहे और भाजपा जिला अध्यक्ष के रूप में यह उनकी दूसरी पारी होगी इसके पूर्व वे वर्ष 2006 से 2009 तक आशुतोष भाजपा उमरिया के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ