उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फेस 4 की वन्य जीव गणना के साथ साथ सोमवार 17 फरवरी से गिद्ध गणना का कार्य शुरू किया गया है,प्रातः 6 बजे से वन अधिकारियों का दल गिद्ध के रहवास वाले इलाको में एकत्रित होकर गिद्धों की संख्या के आंकड़े निर्धारित प्रारूप में भर रहे हैं गणना का काम सुबह छह बजे से अधिकतम नौ बजे तक किया जा रहा है,गिद्ध गणना 17 फरवरी से 19 फरवरी तक की जाएगी,
टाइगर रिजर्व में गिद्ध गणना के लिए पार्क प्रबंधन द्वारा एकं सप्ताह पूर्व ही अधिकारियों एवं वन कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है जिसके बाद सभी वन अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समयावधि में अपना गणना प्रतिवेदन विभाग को सौंपेगे।पार्क के संयुक्त संचालक पीके वर्मा ने बताया है कि बीते वर्ष 2024 में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में गिद्धों की संख्या 300 पाई गई थी 2025 की गणना में यह संख्या और बढ़ने के अनुमान है।
ताला में दिखा गिद्धों का झुंड
टाइगर रिजर्व के ताला कोर परिक्षेत्र में भी गिद्ध गणना का काम सोमवार से आरंभ किया गया,परिक्षेत्राधिकारी श्री मति पुष्पा सिंह के नेतृत्व में वन अधिकारियों का दल निर्धारित गिद्धों के रहवास स्थल पहुंचा है और गिद्धों की गणना का काम किया जा रहा है परिक्षेत्राधिकारी ने बताया है पहले दिन की गणना में ही गिद्धों का झुंड देखने को मिला है।
वन्य प्राणियों की फेस 4 की गणना भी चालू।
बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ सहित अन्य वन्य जीवों की फेस-4 की गणना की शुरुआत की गई है,इसमें टाइगर रिजर्व के 9 परिक्षेत्रों में ट्रैप कैमरे लगाये जा रहे हैं और गणना के बाद आँकड़ों को एकत्रित कर वाइल्ड-लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून भेजा जायेगा।
टाइगर रिजर्व में वन्य जीव गणना के लिए पूरे जंगल को दो भागों में बांटा गया है,। पहले चरण में चार वन परिक्षेत्रों वाले भाग में 650 ट्रैप कैमरे लगाए जाने का काम पूरा किया जा चुका है और दूसरे ब्लॉक में कैमरे लगाए जाने का काम 15 मार्च तक कर लिया जाएगा,और फिर कैमरे में दर्ज फोटो के आधार पर वन्य जीवों की गणना के आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ