उमरिया।सूबे के मुखिया डॉ मोहन यादव बुधवार को उमरिया जिले के प्रवास पर रहेंगे जहां वे नौरोजाबाद नगर के बस स्टैंड में देश के पूर्व प्रधान मंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद रामलीला मैदान में मंचीय सभा का संबोधित करेंगे,मुख्यमंत्री इस दौरान जिले में करोड़ों रुपए की लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करेंगे साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जा रही योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे इसके अलावा मंच से हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार सीएम डॉ मोहन यादव 19 फरवरी को 2:15 (अपराह्न)पर डूमना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 2:50 बजे उमरिया जिले के नौरोजाबाद स्थित जीएम ऑफिस एसईसीएल के हेलीपैड में उतरेंगे जिसके बाद सीएम नगर के बस स्टैंड में पूर्व प्रधान मंत्री की प्रतिमा के अनावरण के पश्चात रामलीला मैदान में मंचीय सभा में संबोधन के बाद पुनः हेलीकॉप्टर से जबलपुर के लिए रवाना होंगे इस दौरान उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान मौजूद रहेंगे।
आयोजन में पूर्व सांसद ज्ञान सिंह,विधायक मानपुर एवं पूर्व मंत्री सुश्री मीना सिंह,विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह भाजपा के जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल सहित पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।
आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण
जिले के नौरोजाबाद में आयोजित मुख्यमत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया है कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने जारी की अपील
उमरिया जिले के भाजपा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने प्रेस रिलीज जारी कर जिले के गणमान्य नागरिकों पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम में निर्धारित समय पर पहुंचने की अपील जारी की है,जिला अध्यक्ष ने कहा है कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री का इस तरह के आयोजन में पहली बार आगमन हो रहा है आप सभी जरूर आयोजन के भागीदार बनें।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ