Ticker

6/recent/ticker-posts

कटनी - शादी की सालगिरह और बेटे का बर्थडे एक ही दिन होना ईश्वर का बड़ा आशीर्वाद ...

 


कटनी जिले के झर्रा टिकुरिया के निवासी समाज सेवी रवि कांत राठौर के सुपुत्र सानी राठौर की शादी की सालगिरह के दिन ही उन्हें बेटे का जन्म हुआ। बेटे के जन्म होते ही पूरे परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई और पूरे परिवार ने इन खुशियों के पलो को यादगार बनाने के लिए सभी ने मिल कर शादी की सालगिरा पर जन्मे नन्हे के बेटे का जन्म दिन और शादी की सालगिर एक साथ जिला अस्पताल में केक काटकर मनाया और जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ अपनी खुशी बांटते हुए सभी को फल वितरित किए। नन्हे के बच्चे के जन्म दिन और शादी की सालगिरा एक साथ मनाने के दौरान सभी की आंखों में खुशी के अंशु झलक उठे। 
आइए दिखाते इन खुशियों के पलो को






Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ