Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला जेल उमरिया में 107 बंदियों के बनाए गए आधार कार्ड



उमरिया।जिला जेल अधीक्षक डी.के.सारस ने बताया कि जिला जेल उमरिया में 107 बंदियों के आधार कार्ड बननो का कैम्प लगाया गया। शिविर में 05 बंदी एवं 04 जेल स्टॉफ का आधार कार्ड बनाया गया । शेष 102 बंदियों के आधार कार्ड पूर्व से बना हुआ पाया गया। बंदियों को उनके परिजनों से अपने आधार कार्ड की फोटोप्रति मंगाकर जेल से जमा कराने की समझाईश दी गई।पोस्ट ऑफिस उमरिया से आधार टीम मनीष पाल के निर्देशन में मोे. फारूख खॅा, श्रृद्धा तिवारी , सौरभ राना उपस्थित होकर कार्य किये। शेष 100 बंदियों के आधार कार्ड की जानकारी प्राप्त करने के लिए आर.डी. डिवाइस के साथ पुनः शिविर आयोजित करने का प्रस्ताव अधीक्षक डाकघर शहडोल को प्रस्ताव प्रेषित किया गया।  बंदियों को अनुशासन में रखकर जेलर / उप अधीक्षक माखन सिंह मार्को  एवं डयूटीरत मुख्य प्रहरी तथा अधिकारी / कर्मचारी के पूर्ण सहयोग कर शिविर को सफल बनाया।  जेल अधीक्षक डी.के.सारस द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

.

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ