बैतूल।जिले के सारणी थाना क्षेत्र अंतर्गत सायबर ठगों ने एक युवक को शिकार बनाने के लिए फैलाए जाल में फंसा लिया। ठग युवक से 20 हजार रुपए देने की डिमांड कर रहे थे। ठगों की धमकी से युवक इतना अधिक डर गया था कि उसने आत्महत्या करने अपना गला ही काट लिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
डीएसपी बनकर किया था कॉल
सारनी के सुनील गावस्कर वार्ड में फर्जी डीएसपी की कॉल से डराकर सायबर ठग ने मांग मोहल्ला निवासी राजा सूरे को फोन पर धमकी दी। कॉलर ने कहा कि उसने ऑनलाइन क्रोम पर कुछ गलत देखा है और इस मामले में केस दर्ज हो गया है। उसने युवक को बचने के लिए 20,000 रुपए की व्यवस्था करने के लिए कहा, नहीं तो पुलिस उसे पकडऩे आ रही है।
युवक ने अपने दोस्तों से पैसों की मदद मांगी, लेकिन इतनी बड़ी रकम जल्द नहीं मिल पाई। डर के मारे वह बाथरूम में गया और ब्लेड से अपना गला काट लिया। गिरने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और उन्हें तुरंत पावर जनरेटिंग कंपनी के अस्पताल में भर्ती कराया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय रघुवंशी ने बताया कि युवक का काफी खून बह चुका था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बैतूल रेफर कर दिया गया है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है।
इनका कहना...
मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसी फर्जी कॉल से न डरें। किसी भी समस्या के लिए सीधे पुलिस से संपर्क करें। पुलिस साइबर ठगी के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है।
जयपाल इवनाती, टीआई, सारनी
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ