उमरिया।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने दो ग्राम पंचायतों के सचिव निलंबित कर दिया है,बुधवार को जारी आदेश में बताया गया है कि रमाकांत गौतम, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत देवरा, जनपद पंचायत करकेली को म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय जनपद पंचायत करकेली नियत किया है,इसी प्रकार संतोष सिंह, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत मसूरपानी, जनपद पंचायत करकेली को म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय जनपद पंचायत करकेली नियत किया है। इन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ