Ticker

6/recent/ticker-posts

एक्सपोज़र विजिट के तहत विद्यार्थियों ने किया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का भ्रमण

विद्यार्थियों ने जाना वन्यजीव पर्यटन एवं जैवविविधता का महत्व टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ को आग से बचाने विद्यार्थियों ने लिया संकल्प- बनेगें जूनियर फायर वाचर, करेंगे आम जनमानस को जागरूक।



राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मंशा अनुरूप व्यावसायिक कौशलों के विकास हेतु कक्षा 6 से 8 में विद्यार्थियों के लिए व्यावसायिक शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार एक्सपोजर विजिट के तहत कई गतिविधियों का आयोजन जनशिक्षा केंद्र ताला अंतर्गत माध्यमिक शालाओं में किया। एक्सपोजर विजिट के तहत जन शिक्षा केंद्र ताला अंतर्गत समस्त हाईस्कूल एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययरत कक्षा 6 से 8 तक के 300 छात्रों एवं शिक्षकों ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया। यह भ्रमण बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक श्री प्रकाश वर्मा (आईएफ़एस), एसडीओ, श्री दिलीप मराठा, के मार्गदर्शन एवं व्यवस्था से दिनांक 6,7 एवं 8 मार्च को सुबह एवं शाम की प्रत्येक शिफ्ट के लिए 50-50 बच्चों एवं 2-2 मार्गदर्शी शिक्षकों के साथ सम्पन्न किया गया। भ्रमण के पूर्व जनशिक्षा केंद्र ताला में छात्रों का एकत्रीकरण कर उन्हे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में संचालित पर्यटन गतिविधियों की जानकारी के साथ-साथ उसके संरक्षण एवं आग से बचाने हेतु विद्यार्थियों को जंगल मे आग ना लगाने तथा अपने परिवार एवं गाँव के लोगों को भी जागरूक करने हेतु शपथ दिलाई गई। छात्रों ने जूनियर फायर वाचर के रूप में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को सुरक्षित रखने के लिए जागरूकता गतिविधियों में सहभागिता करने का भी संकल्प लिया । भ्रमण कार्यक्रम मे जन शिक्षा केंद्र ताला की ओर सेंटर पॉइंट में स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। प्रत्येक दिवस बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों में एसडीओ, श्री दिलीप मराठा, परिक्षेत्र अधिकारी खितौली श्री सात्विक जैन द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया। ज्ञात हो की श्री यज्ञसेन त्रिपाठी विकासखण्ड स्रोत समन्वयक मानपुर ने प्रथम दिवस उपस्थित होकर इस वृहत आयोजन एवं प्रयासों की प्रशंसा की एवं हरी झंडी दिखाकर वाहनों को भ्रमण हेतु  रवाना किया। पार्क प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सेंटर पॉइंट्स पर उपस्थित होकर बच्चों से चर्चा की गई एवं पर्यटन उद्योग से जीविकोपार्जन के विभिन्न पहलुओं, पर्यटन के होने वाले विभिन्न लाभों ,वन एवं वन्य जीवों को आग से होने वाले दुष्परिणामों एवं वनों को आग से बचाने के लिए जन जागरूकता को एक नए अभियान के रूप में चलाने का संदेश दिया गया।बच्चों ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वल्पाहार भी किया। पार्क क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में बच्चों एवं शिक्षकों के उद्देश्यपूर्ण भ्रमण के लिए वाहनों की व्यवस्था किया जाना एवं वन्य जीवन के ज्वलंत पहलुओं पर बच्चों से चर्चा के लिए जागरूकता का संदेश देने के लिए सेंटर पॉइंट्स पर उपस्थित हो जाना पार्क प्रबंधन के अभूतपूर्व सहयोग, सहजता एवं वन्य दायित्वों के प्रति निष्ठा का साक्षी है। भ्रमण के दौरान बच्चों से भ्रमण के अनुभवों एवं भ्रमण से होने वाले लाभों पर एक निर्धारित प्रपत्र पर जानकारी प्राप्त की गई। इस आयोजन के तहत 10 माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा से संबंधित व्याख्यान का आयोजन भी किया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जनशिक्षा केंद्र प्रभारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताला डॉ. नागेन्द्र सिंह तिवारी, जनशिक्षक श्री सुनील त्रिपाठी एवं श्री आशुतोष त्रिपाठी तथा श्री राजू किरनापुरे की विशेष भूमिका रही।

(

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ