Ticker

6/recent/ticker-posts

भीषण आग से किसान का घर जलकर हुआ खाक,लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान




भीषण आग से किसान का घर जलकर हुआ खाक,लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान,फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू,ग्राम मजमानी कला में हुआ हादसा।



उमरिया जिले में भीषण आग से एक किसान का घर जलकर खाक हो गया है,अज्ञात कारणों से शनिवार की दोपहर घर के खपरैल हिस्से में आग लग गई,देखते देखते आग ने भयावह रूप लें लिया और पूरा घर आग की चपेट में आ गया,इस दौरान किसान रामस्वरूप झरिया के घर में रखा समान,सैकड़ों क्विंटल धान एवं अन्य अनाज जलकर नष्ट हो गया,ग्रामीणों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और घंटों मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया,घटना ग्राम मजमानी कला के किसान रामस्वरूप के घर की है घटना की जानकारी के बाद बांधवगढ़ एसडीएम कमलेश राम नीरज और हल्के के पटवारी भी मौके पर पहुंचे है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ