Ticker

6/recent/ticker-posts

शाहपुर में मारवा टोला (छह)भूमिगत कोयला खदान को लेकर छह गांवों के बीच पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक जनसुनवाई संपन्न,प्रभावित ग्रामीणों ने गिनाई समस्याएं कंपनी ने विकास का दिया भरोसा।



शाहपुर में मारवा टोला (छह)भूमिगत कोयला खदान को लेकर छह गांवों के बीच पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक जनसुनवाई संपन्न,प्रभावित ग्रामीणों ने गिनाई समस्याएं कंपनी ने विकास का दिया भरोसा।



उमरिया।जिले में भारत सरकार द्वारा आठ कोल ब्लॉक आबंटित किए गए हैं,रोजगार,आर्थिक उन्नतीकरण,और जनजातीय समुदाय के उत्थान के दृष्टिकोण से ये आठ कोल ब्लॉक महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं,जिले में मेसर्स जे एस डब्लू सीमेंट सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रस्तावित मारवा टोला की भूमिगत कोयला खदान को लेकर प्रभावित छह गांवों मालाचुआ,शाहपुर,ब्लॉक पड़री,बाधवा बारा,खोल खम्हारा,एवं राउगढ़ के ग्रामीणों के बीच मंगलवार को ग्राम शाहपुर में लोक जनसुनवाई का आयोजन किया गया है जिसमे मुख्य रूप से जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर शिव गोविंद मरकाम,एवं मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव सहित जे एस डब्लू सीमेंट कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज रुस्तगी, कोलमाइन हेड सीपी तिवारी एवं इनवायरमेंट हेड रचना शर्मा मौजूद रहे,लोक सुनवाई के दौरान ग्राम राउगढ़ से आई दीप्ति सिंह एवं सुजीत सिंह ने प्रभावित भूमि का उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की,इसके अलावा खोल खम्हरा निवासी हरिओम मेहरा ने स्थानीय व्यक्ति को रोजगार,कृषि सिंचाई,स्वास्थ्य सुविधा,उन्नत शिक्षा,और गांवों के विकास की बात कही,



ग्राम रउगढ़ निवासी सोहन शाह बैगा,विकास गुप्ता,हर्ष द्विवेदी शाहपुर ने भी ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देते हुए जे एस डब्लू कोल कंपनी से अपनी मांग रखी,जनपद पंचायत पाली के उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह ने कंपनी का विरोध करने वालों से अपील की देश के प्रधान मंत्री गांवों का विकास चाहते हैं और आर्थिक उन्नतीकरण के लिए प्रतिबद्ध है और यही वजह है कि बड़े बड़े उद्योगपति गांवों की ओर रुख कर रहे हैं,लोक सुनवाई में मालाचुआ निवासी दलबीर सिंह,रामसुशील मिश्रा शाहपुर, रविकांत द्विवेदी शाहपुर,अनुसुइया नामदेव बंधवाबारा,प्रभात अवस्थी,संदीप नारायण मिश्रा शाहपुर,सुरेंद्र मिश्रा शाहपुर,दीपक साहू खोल खम्हरा, धन्नू लाल प्रजापति मालाचुआ,कमल मिश्रा शाहपुर,शाहपुर ग्राम पंचायत के सरपंच कारेलाल बैगा ने अपनी बात रखी आखिरी में कंपनी के कार्यकारी निदेशक मनोज रुस्तुगी ने सभी ग्रामीणों की मांगों का उचित और नियमानुसार निदान किए जाने का भरोसा दिया।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ