Ticker

6/recent/ticker-posts

जूनियर फायर वाचर करेंगे बांधवगढ़ के जंगल की आगजनी की घटनाओं की रोकथाम में मदद। बांधवगढ़ में जीरो फायर मिशन 2.0 शुरू।



बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में आग की घटनाओं को रोकने में मददगार होंगे जूनियर फायर वाचर,जीरो फायर मिशन के तहत स्कूली छात्रों के बीच जंगल में आग रोकने जागरूकता अभियान और रैली का हुआ आयोजन,शासकीय हाई स्कूल ताला के दो सौ से अधिक छात्रों ने रैली में लिया हिस्सा,ओपन और थिएटर में छात्रों को बताए गए प्रकृति पर्यावरण संरक्षण के महत्व।



जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में गर्मी के मौसम में जंगल में लगने वाली भीषण आग को रोकने में अब गांव के जूनियर फायर वाचर अब बड़ी भूमिका निभाएंगे,पार्क के जंगल में आग की घटनाओं को रोकने और उन्हें शून्य के स्तर पर ले जाने के लिए प्रबंधन द्वारा जीरो फायर मिशन अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत 19 मार्च को स्कूली छात्रों के बीच रैली एवं जागरूकता अभियान का आयोजन कर किया गया है,शासकीय हाई स्कूल ताला के दो सौ से अधिक छात्रों ने पार्क के अधिकारियों के साथ मिलकर विद्यालय प्रांगण से रैली शुरू की और वन्य जीव सरंक्षण के नारों के साथ साथ जंगल में आग की घटनाओं की रोकथाम के नारों के साथ नगर भ्रमण करते हुए वन्य जीव सरंक्षण का संदेश दिया,ग्राम ताला स्थित टाइगर रिजर्व के ओपन एयर थियेटर में रैली का समापन किया गया,जिसके बाद पार्क के अधिकारियों ने मौजूद छात्रों को वन्य जीव,प्रकृति और पर्यावरण के महत्व की जानकारी बताई,इसके अलावा स्कूली छात्रों को जंगल में आग से पर्यावरण को होने वाले नकारात्मक प्रभावों के विषय में जानकारी प्रदान की गई।इस दौरान पार्क के क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय,संयुक्त संचालक पीके वर्मा सहित समस्त एसडीओ वन परिक्षेत्राधिकारी विद्यालय के शिक्षक एवं स्टाफ मौजूद रहे।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ