Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तेंदुए की मौत,जांच में जुटा प्रबंधन।



उमरिया।उप संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व ने बताया कि एक वन्यजीव तेंदुआ की मृत्यु की घटना, जिसका स्थल वनभूमि कक्ष कमांक आर.एफ-449 बीट सेहरा अ वनपरिक्षेत्र पनपथा कोर के अन्तर्गत प्रकाश ने. आई। जिस पर एनटीसीए नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश, भोपाल से जारी दिशा-निर्देश अनुरूप त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना स्थल को सुरक्षित किया गया व डॉग स्क्वाड की सहायता से घटना स्थल एवं उसके आस-पास छानबीन की कार्यवाही की गई। डॉग स्क्वाड की सहायता से छानवीन करने पर घटना स्थल के नजदीक धोविन के पेड़ पर तेंदुये के चढ़ने के निशान तथा नर बाघ के पंजों के निशान पाये गये। संभवतः तेंदुये की मृत्यु का कारण बाघ द्वारा मारा जाना है। पोस्टमार्टम विशेषज्ञ वन्यजीव चिकित्सकों के नाम डॉ० वैभव शुक्ला, पशु चिकित्सक वन विभाग कार्यालय भोपाल , डॉ० विपिनचन्द्र आदर्श, पशु चिकित्सक मानपुर के द्वारा किया गया है। वन्यजीव तेंदुआ के शरीर के सभी अंग नहीं पाये गये, जिसके खोजबीन हेतु जाँच जारी है। निर्धारित प्रक्रिया अनुसार शवदाह / भस्मीकरण की कार्यवाही उप संचालक, तहसीलदार, एनटीसीए के प्रतिनिधि व अन्य की उपस्थिति में की गई। उपरोक्त समस्त कार्यवाही की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की गई है। प्रकरण मे वन अपराध प्रकरण 444/03 दिनांक 02.03.2025 दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ