उमरिया।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने गत दिवस ग्राम पंचायत बिजोरी, भमरहा, बरखेड़ा , मझखेता, पातोर, कोडार का निरीक्षण किया।ग्राम बिजोरी में आवास प्लस, सर्वे ई केवाईसी एवं किसान कल्याण सर्वे का निरीक्षण किया l आपने कहा कि आवास का निर्माण गुणवत्तापूर्ण कराए। ग्राम पंचायत भमरहा में पीएम जनमन के अंतर्गत निर्मित आंगनवाड़ी भवन का स्थल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
ग्राम पंचायत मझखेता में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चल रहे सर्वेक्षण एवं पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया । प्राथमिक शाला गाटा एवं प्राथमिक शाला मझखेता में मध्यान भोजन का निरीक्षण एवं बच्चों से पढ़ाई के विषय में चर्चा की गई, इसके अलावा अमृत सरोवर खेल मैदान कपिलधारा कूप आदि कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए l निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री, उप यंत्री सचिव ग्राम रोजगार सहायक ,सरपंच, पंच एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे l
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ