उमरिया।जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने प्रशासनिक अधिकारियों के दायित्वों में बड़ा फेरबदल किया है,
देर शाम जारी आदेश में जिला मुख्यालय की एसडीएम रीता डोहरिया को हटाते हुए मानपुर एसडीएम कमलेश कुमार को जिला मुख्यालय बांधवगढ़ का एसडीएम नियुक्त किया गया है
![]() |
Sdm bandhawgarh kamalesh kumar |
वहीं टी आर नाग एसडीएम पाली को एसडीएम मानपुर एवं डिप्टी कलेक्टर अंबिकेश प्रताप सिंह को पाली का एसडीएम नियुक्त किया गया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ