उमरिया।पंजीयन विभाग व्दारा एक दस्तावेज में 17 करोड 53 लाख रूपये का राजस्व जमाकर रिकार्ड बनाया है। उप पंजीयक आषीष श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य शासन व्दारा संपदा 2.0 लागू करने के पष्चात एक दस्तावेज में एक साथ मिलना वाला राजस्व संभाग में सर्वाधिक है । उन्होने बताया कि उमरिया जिले को वित्तीय वर्ष में 21 करोड राजस्व संग्रहण का लक्ष्य दिया गया था जिसके विरूध्द अब तक 35 करोड रूपये राजस्व संग्रहण किया जा चुका है।
जिला पंजीयक पंकज कोरी ने बताया कि उमरिया जिले में कोल ब्लाक के लिए आवंटित भूमि से राजस्व बढा है । उक्त दस्तावेज सारडा कोल्ड ब्लाक से संबंधित है जिसे 30 वर्ष के लिए खनन के लिए दी गई है । लीज का रकबा 1248.108 है । जिसमें उमरिया जिले के तीन ग्राम खम्हरियाखुर्द, कुसमहाखुर्द , शाहपुर तथा शहडोल जिले के दो ग्राम कठौतिया तथा खम्हरियाकला शामिल है। यह भूमि वन , राजस्व एवं निजी भूमि है। खनिज लीज का निष्पादन कंपनी की ओर से रामाराव भगवततुल्ला,खनिज विभाग की ओर से नरबद सिंह आर्मो सहायक खनिज निरीक्षक व्दारा निष्पादन किया गया।लीज के निष्पादन की प्रक्रिया में सेवा प्रदाता राहुल यादव, नौसाद अहमद तथा अधिवक्ता वसीम अंसारी की प्रमुख भूमिका रही ।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ