Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व वन्यजीव दिवस पर युवा टीम ने चेहरों पर पेंटिंग बनवाकर दिया वन्यजीव संरक्षण का संदेश।



उमरिया।पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओ की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा फेस पर वनस्पतियों के चित्र बनाकर संरक्षण संकल्प लिया।वन्यजीवों और पौधों का जश्न मनाने के लिए हर वर्ष 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है।युवाओ अपने चेहरों पर बाघ, तेंदुओं, हाथी जैसे जानवरों की पेंटिंग बनवाकर वन्यजीव संरक्षण का संदेश दिया।

पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि  वन्यजीवों का संरक्षण महज वन विभाग की जिम्मेदारी नहीं है। जिस तरीके से देश-दुनिया में वन्यजीवों की संख्या तेजी से घट रही है उसे देखते हुए वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए सबको आगे आना होगा।उन्होंने कहा कि वन्यजीव सप्ताह में युवाओं के लिए यही संदेश है कि वे पशु अधिकारों के पैरोकार बनें। जानवरों को भी दुर्व्यवहार, शोषण या विनाश के डर के बिना अस्तित्व का अधिकार है।वन्यजीव संरक्षण हमारे स्वभाव में निहित है और हमेशा हमारी परंपरा और संस्कृति का एक अभिन्न अंग रहा है।उद्देश्य वन्य जीवन, जैव विविधता के बारे में जागरूकता पैदा करना और प्रकृति के नजदीक रहकर पर्यावरण के लिए जीवन शैली की अवधारणा को बढ़ावा देना है।वन्य जीवन से छेड़छाड़ न करने और प्राकृतिक संतुलन बनाने की अपील की।जीव नहीं होंगे तो वन भी सुरक्षित नहीं रहेंगे और वन नहीं होगे तो मनुष्य जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।इस दौरान पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी,पर्यावरण मित्र खुशी सेन,लष्मी महोबिया, खुशबू बर्मन, महक सोनी,साक्षी रैदास,सुनैना ,प्रजापति सुहाना महोबिया एवं सभी उपस्थित रहे।

(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ