Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से महिला की मौत,जंगल में महुआ बिनने के दौरान की घटना,पनपथा बफर क्षेत्र के चँसुरा बीट अंतर्गत जंगल की घटना।



उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर परिक्षेत्र में महुआ बिनने गई एक महिला के ऊपर बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया है,घटना बुधवार की सुबह की है जहां ग्राम कोठिया निवासी रानी सिंह उम्र 27 वर्ष महुआ बिनने जंगल गई थी,वहीं चँसुरा बीट के जंगल में झाड़ियों में छिपे बाघ ने महिला रानी  पति प्रकाश सिंह के ऊपर हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया,महिला की मौके पर ही मौत हो गई है घटना की जानकारी के बाद पार्क की टीम घटनास्थल पहुंची है।



ग्रामीणों में आक्रोश 

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर के जंगल में बाघ के हमले से महिला की मौत को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है ग्रामीणों का कहना है वन्य जीव लगातार आम जीवन को प्रभावित कर रहे हैं उन्होंने पार्क प्रबंधन से वन्य जीवों के हमले से निदान के लिए स्थाई समाधान की मांग की है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ