Ticker

6/recent/ticker-posts

उमरिया में कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही,एक साथ 33 शिक्षकों के ऊपर कार्यवाही की गाज,दो निलंबित



उमरिया में कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही,एक साथ 33 शिक्षकों के ऊपर कार्यवाही की गाज,दो निलंबित।



कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत शाकसीय उमावि पिनौरा, प्राथ०शाला सस्तरा, महुरा एवं मसूरपानी का किया औचक निरीक्षण।

उमरिया।स्कूल चले हम अभियान के तहत आयोजित प्रवेशोत्सव के दूसरे दिन कलेक्टर धरणेन्द्र  कुमार जैन एवं सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत विभिन्न शालाओं का औचक निरीक्षण किया । उन्होने एक प्राचार्य एवं एक शिक्षक की एक-एक वेतन वृध्दि रोकने,दो शिक्षकों को निलंबित करने तथा 29 शिक्षको की वेतन वृध्दि रोकने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। 


प्राथमिक शाला सस्तरा के निरीक्षण में पाया गया कि स्कूल में तीन शिक्षक पदस्थ है जिसमें से एक शिक्षक मातृत्व अवकाश में थी,प्रधानाध्यापक करूणा शरणागत उपस्थित थी तथा अनीता टोप्पों अनुपस्थित पाई गई,शाला में बच्चों  की उपस्थिति न्यून पाई गई,मध्यान्ह भोजन में चावल, दाल , सब्जी बनाया गया था,कलेक्टर ने बच्चों  की उपस्थिति बढाने,घर घर संपर्क करने तथा अनुपस्थित शिक्षक अनीता टोप्पों की एक वेतन वृध्दि रोकने के निर्देश दिए,इसी प्रकार शासकीय उमावि पिनौरा के निरीक्षण में शाला में गंदगी पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की,स्कूल में पदस्थ 29 शिक्षकों व्दारा प्रवेश उत्सव संबंधी समस्त तैयारियां नही करने तथा बच्चों की उपस्थिति न्यून पाये जाने पर शाला की प्राचार्य लीला अग्रवाल की वेतन वृध्दि रोकने तथा सभी 29 शिक्षको की एक-एक वेतन वृध्दि रोकने संबंधी कारण बताओं नोटिस जारी करनें के निर्देश दिए,इसी तरह शाला में पदस्थ सात अतिथि शिक्षकों में से दो अतिथि शिक्षक नीलम व्दिवेदी,विनय विश्वकर्मा अनुपस्थित पाये गये,कलेक्टर ने सभी शिक्षकों को बच्चों की उपस्थिति बढाने तथा घर घर संपर्क करने,उपस्थित पंजी तैयार करने तथा पुस्तको के वितरण के पश्चात पढाई का कार्य प्रारंभ करनें के निर्देश दिए।


शासकीय प्राथमिक शाला महुरा निरीक्षण के दौरान बंद पाई गई,उन्होने वहां पदस्थ दो शिक्षकों को निलंबित करनें के निर्देश दिए,शासकीय प्राथमिक शाला मसूरपानी का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए,बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने पर घर घर संपर्क कर उपस्थिति बढाने के निर्देश दिए गये,कक्षा 5वीं की छात्रा मधु साहू से पुस्तक पढ़ाकर तथा 17 का पहाडा पढ़ाकर देखा गया,छात्र व्दारा सभी प्रश्नों के उत्तर दिए गए।

(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ