प्राकट्य पर्व में दिखेंगी प्रभु राम के आदर्शों की लीला।रामनवमी को होगा आयोजन,कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश।
उमरिया।जिले में श्री रामनवमीं के पवित्र अवसर पर प्राकट्य पर्व 6 अप्रैल को सायं 7 बजे से मंगल भवन परिसर में आयोजित किया जाएगा । जिसमें सांस्कृतिक स्वरूपों में श्रीराम की महिमा दिखेगी । संचालक, संस्कृति डॉ. पूजा शुक्लां ने बताया कि मध्यप्रदेश के छह प्रतिष्ठित स्थलों पर श्रीरामनवमीं के पवित्र अवसर पर प्राकट्य पर्व के आयोजन का उद्देश्य आम जन को सांस्कृतिक स्वरूपों में श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रसंगों का आस्वादन और भगवान राम के सम्बन्ध में पौराणिक मान्यताओं से परिचित कराना है।
जिला मुख्यालय उमरिया स्थित मंगल भवन परिसर में श्री मुनीन्द्र कुमार मिश्रा एवं साथी, शहडोल द्वारा बघेली लोकगायन, इसके बाद सुश्री अवंतिका दुबे एवं साथी, खजुराहो द्वारा नृत्य नाटिका राम आरंभ की प्रस्तुति और अंत में श्री गिरीश ठाकुर एवं साथी, सिवनी और सुश्री मुस्कान चौरसिया एवं साथी, बालाघाट द्वारा भक्ति गायन की सभाएं सजेंगी। यह पर्व मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन - अनूपपुर, पन्ना, सतना, निवाड़ी, शहडोल, उमरिया के सहयोग से श्रीरामनवमीं के पवित्र अवसर पर एक दिवसीय प्राकट्य पर्व का आयोजन 6 अप्रैल को मध्य प्रदेश के छह प्रतिष्ठित स्थलों पर एक साथ सायं 7 बजे से किया जाएगा। सभी स्थलों पर सांस्कृतिक स्व रूपों में श्रीराम की महिमा दिखेगी,कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने प्राकट्य पर्व के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी एवं उनकी सहायता के लिए अन्य अधिकारियों की डयुटी लगाई है कलेक्टर ने कार्यक्रम के आयोजन की समीक्षा करते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ