उमरिया।भाजपा जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक पार्टी कार्यालय में गुरुवार को आयोजित की गई है, जिसमें आगामी 6 अप्रैल को स्थापना दिवस और डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को विशेष आयोजन के साथ मनाने का निर्णय लिया गया,पार्टी के जिलाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई,जिसमे कार्यक्रम को विशाल रूप में मनाने को लेकर जिला पदाधिकारियों, मंडल, मोर्चा, पार्षदों व कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया गया,साथ ही आगामी 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस व 14 अप्रैल को बाब साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई।चर्चा के दौरान तय किया गया कि 6 अप्रैल को प्रत्येक कार्यकर्ता के घर पर भाजपा का ध्वज लहराएगा। 8 और 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सभी सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जावेगा 7 अप्रैल से 12 अप्रैल तक मण्डल से लेकर जिला पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को "गांव चलो अभियान" में भाग लेना है जिसमें स्वच्छता अभियान, लाभार्थी सम्पर्क, जलाशय की सफाई, रात्रि चौपाल और बुथ समितियों की बैठक इत्यादि कार्य करने है।
बैठक में मौजूद बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यालय पर सजावट की जाएगी,सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाना है,14 अप्रैल को मंडल में डा. अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा,जिला संगठन प्रभारी विनोद यादव ने पार्टी की विचारधारा और रीति नीति के बारे में विस्तार से बताते हुए संगठन को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है,बैठक मे जिला संगठन प्रभारी विनोद यादव,मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह,विधायक शिवनारायण सिंह ,पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ,राकेश शर्मा ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुश्री ज्ञानवती सिंह जिला महामंत्री दीपक छतवानी धनुष धारी सिंह राजेन्द्र तिवारी,अर्जुन सिंह सैयाम ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, राजेन्द्र कोल सुमित गौतम विनय मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
1 टिप्पणियाँ
Good 👍
जवाब देंहटाएं