उमरिया।जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम बचहा निवासी जोकर कोल पिता बोडई कोल के घर में रविवार को दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे घर में रखा लाखों रुपए का अनाज एवं उपयोगी सामग्री जलकर राख हो गए हैं,कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग को काबू में किया गया,लेकिन तब तक घर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था,घटना की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है और घटना के कारणों की जांच शुरू की गई है,स्थानीय लोगों की माने तो बिजली के शॉर्ट- शर्किट आग लगना संभावित है,पीड़ित जोकर कोल एवं परिजनों ने प्रशासन से शीघ्र मुआवजे की मांग की है,वहीं मानपुर एसडीएम टीआर नाग ने बताया है घटना की जानकारी के बाद नुकसानी का आकलन कराया जा रहा है पीड़ित को शीघ्र अति शीघ्र मुआवजा दिलाया जाएगा।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ