Ticker

6/recent/ticker-posts

14 वर्षीय बालक को ले भागा बाघ,महुआ बीनने के दौरान हुआ हादसा,पिपरिया गांव से लगे जंगल की घटना।


14 वर्षीय बालक को ले भागा बाघ,महुआ बीनने के दौरान हुआ हादसा,पिपरिया गांव से लगे जंगल की घटना,नाले में मिला शव

उमरिया।जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे पिपरिया गांव के समीपी जंगल से बड़ी घटना सामने आई है,शनिवार की सुबह गांव से लगे जंगल में महुआ बीनने गए 14 वर्षीय बालक को झाड़ियों में छिपे बाघ ने हमला कर जबड़े में दबोचकर जंगल की ओर ले गया,सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विजय कोल पिता अर्जुन अपने साथी के साथ शनिवार की सुबह गांव से लगे जंगल की ओर महुआ बीनने गया था,जहां झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया है।


14 वर्षीय बालक को ले भागा बाघ,महुआ बीनने के दौरान हुआ हादसा,पिपरिया गांव से लगे जंगल की घटना,नाले में मिला शव

घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे हैं वहीं टाइगर रिजर्व प्रबंधन का जमीनी अमला भी घटनास्थल पंहुचा है कड़ी मशक्कत के बाद बालक का शव नाले में मिला है,परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।

बाघ के हमले से दूसरी मौत

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के समीपी गांव में बाघ के हमले की यह दूसरी घटना है,इसके पूर्व 02 अप्रैल को टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर परिक्षेत्र में बाघ के एक महिला को मौत के घाट उतार दिया था।।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ