पाली विकासखंड में 02.60 करोड़ घोटाले की जांच में कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा समाप्त,दो निलंबित,BEO राणा प्रताप सिंह के निलंबन के लिए शासन को लिखा पत्र,दर्ज होगी FIR
उमरिया।जिले के ट्राइबल ब्लॉक पाली के BEO कार्यालय से 02.60 करोड़ की वित्तीय अनियमितता की जांच में जुटी कमेटी ने अपना अंतरिम प्रतिवेदन सौंप दिया है,जिला कोषालय अधिकारी अखिलेश पांडेय की अनुशंसा पर जांच प्रतिवेदन में BEO राणा प्रताप सिंह,कंप्यूटर ऑपरेटर बालेंद्र द्विवेदी बाबू अशोक धनखड़ सहित धीरेंद्र गुप्ता के विरुद्ध शासकीय राशि 2.60 करोड़ रुपए के आहरण को आहरण सम वितरण अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा कपटपूर्ण आहरण के लिए दोषी माना गया है,BEO राणा प्रताप को गंभीर वित्तीय अनियमितता का दोषी माना गया है,जांच कमेटी ने सभी दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के निलंबन एवं FIR कराए जाने का प्रतिवेदन जिला कलेक्टर को सौंपा है जिसके बाद इन सभी आरोपियों के विरुद्ध FIR दर्ज कराई जायेगी,कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया है मामले में दोषी कंप्यूटर ऑपरेटर बालेंद्र द्विवेदी की सेवा समाप्त कर दी गई है वहीं माध्यमिक शिक्षक रामबिहारी पाण्डेय,लिपिक अशोक कुमार धनखड़ को निलंबित किया गया है साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी राणा प्रताप सिंह को निलंबित करने शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
पाली विकासखंड में 02.60 करोड़ घोटाले की जांच में कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा समाप्त,दो निलंबित,BEO राणा प्रताप सिंह के निलंबन के लिए शासन को लिखा पत्र,दर्ज होगी FIR
02.15 करोड़ हुए रिकवर
जनजातीय कार्य विभाग के खंड कार्यालय से हुई 02.60 करोड़ रुपए के वित्तीय अनियमितता की खबर जैसे ही बाहर आई और प्रशासन ने जांच शुरू की तो आरोपियों ने अपने बचाव को लेकर कवायद शुरू कर दी,वर्ष 2018 से लेकर वर्ष 2023 के बीच किए गए खुद के द्वारा फर्जी आहरण को स्वीकार करते हुए 02.15 करोड़ रुपए शासन के खाते में जमा भी कर दिए।
पाली विकासखंड में 02.60 करोड़ घोटाले की जांच में कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा समाप्त,दो निलंबित,BEO राणा प्रताप सिंह के निलंबन के लिए शासन को लिखा पत्र,दर्ज होगी FIR
दर्ज होगी FIR
आरोपियों के फर्जी तरीके से अतिथि शिक्षकों और मजदूरों के बिल बनाकर अपने परिजनों के नाम से खाते में राशि डाल ली यह कारनामा आरोपी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वर्ष 2018 से 2023 के बीच किया है,जांच में सभी संदिग्ध पाए गए 24 खातों में से 21 खातों में राशि आरोपियों ने अपने बेटे पत्नी और अन्य परिजनों के नाम पर ट्रांसफर किए हैं,कलेक्टर ने बताया है कि सभी के विरुद्ध सम्पूर्ण जांच उपरांत अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।
पाली विकासखंड में 02.60 करोड़ घोटाले की जांच में कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा समाप्त,दो निलंबित,BEO राणा प्रताप सिंह के निलंबन के लिए शासन को लिखा पत्र,दर्ज होगी FIR
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ