लापता युवक की तलाश में जंगल की खाक छान रहे पार्क के अधिकारी और पुलिस,बाघ के हमले की आशंका ने फैलाई सनसनी।
उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते दिनों हुई बाघ के हमले से मौत के बाद समीपी गांवों में दहशत का माहौल है,ताजा मामला पार्क के मगधी कोर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चेचपुर का है जहां का निवासी मुन्नेलाल कथित तौर पर तीन दिन से लापता है,शुक्रवार को किसी ने अफवाह फैलाई कि मुन्नेलाल बैगा का शव जंगल के भीतर पड़ा है जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और आनन फानन में पार्क और थाना मानपुर की पुलिस गांव पहुंची है संयुक्त टीम गांव से लगे जंगल में विभागीय हाथियों की मदद से सर्च अभियान चला रही है लेकिन अभी तक लापता मुन्नेलाल को का कोई सुराग नहीं मिल सका है,
इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि लापता युवक मंगलवार की सुबह के बाद से कहीं दिखाई नहीं दिया है तो परिजनों ने अपने रिश्तेदारों के यहां पतासाजी कराई है संभावना यह भी जताई जा रही है सुबह महुआ बीनने के दौरान युवक बाघ के हमले का शिकार हुआ होगा,बहरहाल अभी कोई स्थित स्पष्ट नहीं है,चार से छह घंटे की मशक्कत के बाद लापता मुन्नेलाल का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ