Ticker

6/recent/ticker-posts

ज्ञान दान अभियान के तहत आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का अपर कलेक्टर ने किया शुभारंभ।

ज्ञान दान अभियान के तहत आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का अपर कलेक्टर ने किया शुभारंभ।



उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल हर्षिका सिंह द्वारा जरूरतमंद एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु एक अनूठी पहल की गई है। जिसमें जिला स्तर पर कलेक्टर उमरिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जिला पंचायत उमरिया के मार्ग दर्शन में ’ज्ञान दान अभियान’ का संचालन किया गया। आजीविका पुस्तकालय व आजीविका ज्ञान केंद्र’ का शुभारंभ अपर कलेक्टर शिवगोविन्द सिंह मरकाम द्वारा फीता काटकर किया गया। 



कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 45 बालक एवं बालिका द्वारा प्रतिभाग किया गया व अपने सुझाव भी पुस्तकालय हेतु दिए गए। पुस्तकालय स्थापना का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को पढ़ने की बेहतर सुविधा एवं पुस्तक उपलब्ध करवा कर भविष्य बेहतर बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाना है व जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तकें उपलब्ध कराना है। अभियान के तहत, जो लोग प्रतियोगिता में सफल हो चुके है उनकी  प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें दान कर सकते हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर  आशीष श्रीवास्तव उप रजिस्ट्रार राजस्व विभाग, द्वारा 5000 रुपए की दान राशि की घोषणा भी की गई।

(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ