भोपाल जबलपुर हाईवे के पास बम्हौरी ढ़ाबा के पास तूफान वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया में गिरी 6 की मौके पर मौत,दुल्हा दुल्हन समेत 3 गंभीर रूप से हुए घायल,बिहार के सुपौल से बरात वापस लेकर आ रहा था वाहन।
रायसेन। रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना अंतर्गत आने वाले बम्हौरी ढ़ाबा भोपाल जबलपुर हाइवे पर सोमवार की सुबह तूफान वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया में जा गिरा जिसमें 6 की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं 3 गंभीर रूप से घायलों को रायसेन जिला अस्पताल उपचार के लिए रवाना किया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को भोपाल रिफर कर दिया गया। इस संबंध में रायसेन एडीशनल एसपी कमलेश कुमार खरपुशे ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 7 बजे भोपाल जबलपुर हाईवे बम्हौरी ढ़ाबा के पास तूफान वाहन के अनियंत्रित होकर पुलिया में गिर जाने की वजह से 6 की मौत हो गई है,और 3 गंभीर रूप से घायल हुए है,बताया गया है कि पटना बिहार शादी के उपरांत इंदौर वापस जा रहे थे तभी रास्ते में बम्हौरी ढ़ाबा के पास हादसा हुआ है,इस हादसे में दीपक पिता बालाराम चोपड़ा इंदौर (दूल्हा) रवि खोलवाल पिता भगीरथ 27 वर्ष निवासी इंदौर संगीता पति दीपक चोपड़ा 25वर्ष इंदौर दुल्हन घायल हो गई,वहीं हादसे में मोहन लाल कुरील पिता महावीर प्रसाद 68 वर्ष चन्दा देवी पिता मोहनलाल 60 उदयपुर राजस्थान नरेंद्र पिता बालराम चोपड़ा 30 वर्ष इंदौर सरिता पति रवि खोलवाल 25 वर्ष चंदन नगर इंदौर तस्वी उर्फ चीनू पिता रवि 2वर्ष इंदौर ड्राइवर सौरभ शर्मा की मौत हो गई है,घटना स्थल पर रायसेन कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा एवं एसपी पंकज पांडेय भी पहुंचे हैं,और हादसे की बारीकी से जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक घायलों में शामिल दीपक चोपड़ा दूल्हा है और संगीता दुल्हन है,दोनों परिवार बिहार के सुपौल जिले से शादी कर लौट रहे थे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ