महरोई में भीषण सड़क हादसा,एक की मौत तीन घायल,इलाज न मिलने से आक्रोशित भीड़ ने सड़क में लगाया जाम।
उमरिया।जिले के अमरपुर थाना चौकी अंतर्गत महरोई ग्राम के समीप स्टेट हाइवे पर पुलिया के ऊपर एक अनियंत्रित कार ने बैंक सवार युवकों को रौंद दिया है,दुर्घटना के एक युवक की मौत हो गई है तीन घायल हैं जिन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर ले जाया गया लेकिन दिन घंटे बीत जाने के बाद भी घायलों को उपचार नहीं मिल सका है
महरोई में भीषण सड़क हादसा,एक की मौत तीन घायल,इलाज न मिलने से आक्रोशित भीड़ ने सड़क में लगाया जाम
जिससे आक्रोशित परिजनों सहित ग्रामीणों ने अमरपुर बरही स्टेट हाइवे में जाम लगा दिया है,अमरपुर थाना पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची है और घायलों के उपचार के प्रबंध और परिजनों को समझाइश दी जा रही है।
महरोई में भीषण सड़क हादसा,एक की मौत तीन घायल,इलाज न मिलने से आक्रोशित भीड़ ने सड़क में लगाया जाम
सड़क दुर्घटना में में मृत शिवम प्रजापति पिता रामभगत प्रजापति की उम्र महज 18 वर्ष है वहीं घायलों में मृतक की मां मीरा बाई बहन सरोज उम्र 17 वर्ष,एवं तीजया बाई उम्र 15 वर्ष शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ