धान उपार्जन एवं परिवहन घोटालाकलेक्टर ने गठित की जांच कमेटी,उपार्जन,मिलिंग के साथ धान परिवहन की बिंदुवार जांच के निर्देश।
उमरिया।एमपी के आठ जिलों में 150 करोड़ से अधिक के धान उपार्जन परिवहन घोटाले की जांच की आंच उमरिया जिले तक पहुंच गई है,समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन एवं मिलिंग हेतु धान परिवहन के संबंध में शासन के निर्देशानुसार जांच कराये जाने हेतु कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व्दारा समिति का गठन किया गया है जिसमें संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया अध्यक्ष,एवं सहायक आयुक्त सहकारिता, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक,जिला प्रबंधक,मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाेरेशन, तथा जिला प्रबंधक मप्र वेयर हाउसिंग एंड लाजिस्टिक्स कार्पाेरेशन सदस्य होगे।
धान उपार्जन एवं परिवहन घोटालाकलेक्टर ने गठित की जांच कमेटी,उपार्जन,मिलिंग के साथ धान परिवहन की बिंदुवार जांच के निर्देश।
इन बिंदुओं पर होगी जांच
जांच दल द्वारा उपार्जित धान, धान परिवहन, धान जमा, धान कमी की मात्रा, मिलर्स को भुगतान की स्थिति, मिलवार धान प्रदाय की मात्रा, धान उठाव की मात्रा और मिलवार सीएमआर जमा मात्रा की विस्तृत जांच की जाएगी,धान परिवहन में उपयोग किए गए वाहनों की ट्रैकिंग एवं डाटा जिले से एवं टोल नाकों से प्राप्त करने,जिला परिवहन अधिकारी के माध्यम से धान परिवहन में उपयोग किए गए वाहनों की श्रेणी, प्रकार और लोडिंग क्षमता की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं,उपरोक्त बिंदुओं पर जांच कर अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार तत्काल संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें।जांच के दौरान जिला प्रबंधक सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन द्वारा मिलों को धान के नए डिलेवरी आर्डर जारी नहीं किए जाएंगे।
धान उपार्जन एवं परिवहन घोटालाकलेक्टर ने गठित की जांच कमेटी,उपार्जन,मिलिंग के साथ धान परिवहन की बिंदुवार जांच के निर्देश।
डेढ़ सौ करोड़ का घोटाला
प्रदेश में धान खरीद और मिलिंग में घोटाला अब तक डेढ़ सौ करोड़ रुपये की राशि पार कर गया है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश में धान खरीदी समितियां के विरुद्ध की जा रही जांच में खुलासा हुआ कि ऐसा घोटाला पहली बार नहीं हुआ है बल्कि आशंका यह है कि यह बरसों से चला आ रहा है। फिलहाल अब तक 60 हजार क्विंटल धान की हेराफेरी उजागर हुई है।
8 जिलों में गड़बड़ी,135 पर FIR
इसमें 135 व्यक्तियों को आरोपित बनाया गया है। बालाघाट, सतना, सीधी, मैहर, डिंडौरी, सागर, पन्ना और सिवनी में यह गड़बड़ी मिली है। सिवनी में शकुंतला देवी राइस मिल के विरुद्ध भी आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ