Ticker

6/recent/ticker-posts

देश के 58 वें टाइगर रिजर्व माधव में दहाड़ेगा बांधवगढ़ का बाघ, बाघ पुनर्स्थापना परियोजना के तहत माधव टाइगर रिजर्व शिफ्ट किया गया बाघ



उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का एक और बाघ प्रदेश में बाघों की संख्या बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा,देश के 58 वें एवं प्रदेश के आठवें नवीन टाइगर रिजर्व माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की कमी को देखते हुए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के द्वारा चलाए जा रहे बाघ विहीन जंगलों में बाघ पुनर्स्थापना परियोजना के तहत एक नर बाघ बांधवगढ़ से शिफ्ट किया गया है,बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बुधवार को चिहिंत बाघ को ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया और पिंजरे में कैद कर विशेष वाहन से माधव टाइगर रिजर्व के लिए रवाना किया है,

बांधवगढ़ के बाघ प्रदेश भर के जंगलों में बढ़ा रहे कुनबा।



बता दें प्रदेश के वन विहार,संजय,पन्ना,सतपुड़ा और पेंच टाइगर रिजर्व में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाघ भेजे जा चुके हैं जो प्रदेश में बाघों की संतति बढ़ाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।

(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ