Ticker

6/recent/ticker-posts

महरोई सड़क हादसे में भाई की मौत के बाद 17 वर्षीय बहन ने भी दम तोड़ा,जांच में चिकित्सक की लापरवाही आई सामने।।



महरोई सड़क हादसे में भाई की मौत के बाद 17 वर्षीय बहन ने भी दम तोड़ा,जांच में चिकित्सक की लापरवाही आई सामने, SDM मानपुर ने शुरू की जांच।



महरोई सड़क हादसे में भाई की मौत के बाद 17 वर्षीय बहन ने भी दम तोड़ा,जांच में चिकित्सक की लापरवाही आई सामने, SDM मानपुर ने शुरू की जांच।




उमरिया।जिले के महरोई अमरपुर स्टेट हाइवे में बुधवार की सुबह हुई कार और बाइक सवारों की जबरजस्त भिड़ंत में 18 वर्षीय शिवम् की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज न मिलने के कारण तड़पकर मौत हो गई थी वहीं इसी दुर्घटना में गंभीर घायल बहन सरोज उम्र 17 वर्ष की भी इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही में मौत हो गई घटना के बाद से स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही को लेकर कई गांवों की आक्रोशित भीड़ ने अपरपुर बरही स्टेट हाइवे में दो अलग अलग स्थानों में जाम लगा दिया ,घटना में दो अन्य घायलों का उपचार बरही में किया जा रहा है जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए कटनी जिला अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है।

महरोई सड़क हादसे में भाई की मौत के बाद 17 वर्षीय बहन ने भी दम तोड़ा,जांच में चिकित्सक की लापरवाही आई सामने, SDM मानपुर ने शुरू की जांच।




SDM ने शुरू की जांच 

सड़क दुर्घटना के बाद जब घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर लाया गया था तब सभी जीवित अवस्था में थे और गंभीर घायल थे,अस्पताल में तत्काल इलाज न मिलने से शिवम् की मौत हो गई,घंटों की मशक्कत के बाद तीन घायलों को बरही भेजा गया जहां सरोज की भी मौत हो गई,जिसके बाद लोगों का गुस्सा हुजूम के रूप में उमड़ पड़ा,कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को देखते हुए तत्काल मामले की जांच SDM मानपुर टीआर को सौंपी जिसके बाद एसडीएम ने मामले की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर शुरू की है एसडीएम टीआर ने बताया है कि शुरुआती जांच में अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक डॉ शिवकुमार की लापरवाही खुलकर सामने आई है वहीं अस्पताल में मौजूद संविदा स्वास्थ्य कर्मी वेतन ने मिलने से हड़ताल पर थे जिस वजह से भी घायलों को उपचार न मिलने का मामला उजागर हुआ है।

महरोई सड़क हादसे में भाई की मौत के बाद 17 वर्षीय बहन ने भी दम तोड़ा,जांच में चिकित्सक की लापरवाही आई सामने, SDM मानपुर ने शुरू की जांच।




पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद खुला जाम

सड़क दुर्घटना में घायलों को सही समय पर उपचार न मिलने से सिलसिलेवार हुई दो मौत के बाद स्थानीय लोगों ने स्टेट हाइवे में जाम लगा दिया था घंटों जाम लगा रहा बाद में एसडीएम मानपुर टीआर नाग एवं एसडीओपी नागेंद्र सिंह ने मोर्चा संभाला और आक्रोशित परिजनों को जांच उपरांत दोषियों पर कड़ी कार्यवाही का भरोसा देकर जाम खुलवाया जिससे आवागमन शुरू हो सका है।

राजर्षि मिश्रा संवाददाता (अमरपुर उमरिया)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ