Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह की घटना से आहत सीएमओ नगरीय प्रशासन संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग।

दमोह की घटना से आहत सीएमओ नगरीय प्रशासन संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग,आरोपियों पर हो कार्यवाही मुख्य नगरपालिका अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन




उमरिया।एमपी के दमोह जिले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा के साथ ठेकेदार के द्वारा किए गए बदसलूकी और दुर्व्यवहार के विरुद्ध प्रदेश भर नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी कर्मचारी लामबंद हो गए हैं,बीते माह की 29 तारीख को दमोह में नगरपालिका अधिकारी के साथ किये गये दुर्व्यवहार की घटना सामने आते ही प्रदेश के निकायो में पदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारी यों में घटना को लेकर भारी रोष व्याप्त है,उमरिया में गुरुवार को घटना के विरोध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी संघ द्वारा किशन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर उमरिया को ज्ञापन सौंपकर ,घटना घटित करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।  मुख्य नगरपालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि २९ मार्च को दमोह के  मुख्य नगरपालिका अधिकारी  प्रदीप शर्मा के निज निवास मे जाकर स्थानीय ठेकेदार विवेक अग्रवाल के द्वारा उनके मुंह में काली स्याही लगाने का दुष्कृत्य किया गया जिससे न केवल श्री शर्मा वरण विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिष्ठा खराब हुई है इस कृत्य से सभी के मनोबल का हृास हुआ है । जिला प्रशासन दमोह द्वारा ऐसा कृत्य करने वाले अपराधियों पर कोई कार्यवाही न करते हुए । मामले को दबाने के लिए जांच कमेटी का गठन कर इस शर्मनाक घटना पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे अपराधियो के हौसले बुलंद है और अधिकारी कर्मचारियों में तीव्र रोष व असंतोष व्याप्त है । श्री सिंह नेे कहा कि  इसके पहले भी इस प्रकार की घटनाऐंअधिकारियों व कर्मचारियों के साथ घटित हो चुकी है । शासन द्वारा अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही नही किये जाने से नगरीय प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों से दुर्व्यवहार की घटनाएं बढ़ती जा रही है । मुख्य नगरपालिका संघ ने माननीय मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गये ज्ञापन में दमोह की घटना के अपराधियों के विरूद्ध ऑन ड्यूटी शासकीय सेवक पर हमला करने तथा शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने जिला प्रशासन एवं दमोह पुलिस को निर्देश देने शासन से मांग की गई है । (करेगें काम बंद आंदोलन)   सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि यदि दमोह के जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा अपराधियों पर कार्यवाही नही की जाती तो प्रदेश के सभी नगरीय निकायो के अधिकारी - कर्मचारी काम बंद आंदोलन करने बाध्य होगें ।  उक्त अवसर पर उमरिया नगर पालिका सहित जिले की नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ