Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकारी विभाग के कार्यालयों में अब होगा पेपर लेस काम,जिला पंचायत में ई ऑफिस दक्षता प्रशिक्षण सम्पन्न।


सरकारी विभाग के कार्यालयों में अब होगा पेपर लेस काम,जिला पंचायत में ई ऑफिस दक्षता प्रशिक्षण सम्पन्न।


उमरिया।राज्य सरकार के निर्देशानुसार सरकारी विभाग के दफ्तरों में अब पेपर लेस कामकाज की शुरुआत हो गई,जिसकी तैयारी एवं आवश्यक जानकारी हेतु जिला पंचायत के सभागार में बुधवार को काम काज के मुखिया माने जाने वाले सभी बाबुओं कंप्यूटर ऑपरेटरों का ई ऑफिस दक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गए,NIC प्रमुख एवं ई गवर्नेंस के द्वारा मौजूद सरकारी विभाग के जिम्मेदार अफसरों एवं बाबुओं को मध्यप्रदेश शासन के नए पोर्टल में काम काज कैसे करें का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही पोर्टल में काम काज से संबंधित एक लघु फिल्म का प्रसारण भी कराया गया है,कार्यक्रम में अपार कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम,जिला प्रबंधक लोक सेवा शुभांगी मित्तल,DPM राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन चन्द्र भान सिंह,सब रजिस्टार आशीष श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।



सरकारी विभाग के कार्यालयों में अब होगा पेपर लेस काम,जिला पंचायत में ई ऑफिस दक्षता प्रशिक्षण सम्पन्न।


मेल से लेकर सभी पत्राचार होंगे ऑन लाइन

अभी तक सरकारी विभागों में अति आवश्यक निर्देशों का पालन ही ऑनलाइन या मेल के माध्यम से होता था लेकिन ई ऑफिस के जरिए अब 100 फीसदी कार्यालयीन कार्य ऑनलाइन के माध्यम ई ऑफिस पोर्टल के माध्यम से ही कराए जाएंगे,मसलन मेल करने के बाद भी शासकीय पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारी पर हार्ड कॉपी रिसीव कराई जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा,मेल से लेकर सभी पत्राचार आदेश निर्देश ऑनलाइन होंगे।

फाइलों के संधारण से मिलेगी निजात

सरकारी विभाग के दफ्तरों में किसी काम योजना के क्रियान्वयन से जुड़े पत्रों और फाइलों का रखरखाव एक बड़ा काम होता था,रखरखाव के मानव श्रम के अलावा भवन आदि की जरूरत पूरी करना एक बड़ा काम होता था लेकिन ई ऑफिस के जरिए अब इस समस्या से निजात मिलेगी।

बढ़ेगी जिम्मेदारी,तय होगी जवाबदेही

सरकारी दफ्तरों में कामकाज का रवैया सब जानते हैं एक दिन का काम सप्ताह भर में,सप्ताह भर का काम महीनों में और महीनों का काम सालों में भी नहीं पूरा होता था,लेकिन ई ऑफस पोर्टल की शुरुआत से सरकारी दफ्तर में काम में गति आएगी,कोई भी कर्मचारी काम पूरा करने में कोताही नहीं बरत सकेगा और निर्धारित समयावधि में काम को अंजाम देना होगा।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ