Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला प्रेस क्लब कार्यालय में स्थानांतरित सहायक संचालक जनसंपर्क का विदाई समारोह संपन्न,नवागत जनसंपर्क अधिकारी का किया गया स्वागत।



उमरिया।जिला जनसंपर्क कार्यालय उमरिया में पदस्थ सहायक संचालक गजेन्द्र व्दिवेदी का स्थानांतरण शहडोल होने पर जिला प्रेस क्लब कार्यालय में सोमवार को अपराह्न जिला प्रशासन,एवं प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं पत्रकारों ने भावभीनी विदाई दी,साथ ही जिला नवागत सहायक जनसंपर्क अधिकारी अरूणेन्द्र सिंह का स्वागत किया गया।आयोजन में जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन,सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह,अपर कलेक्टर शिव गोविंद मरकाम,एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश राम नीरज,एसडीएम मानपुर टीआर नाग, रजिस्टार आशीष श्रीवास्तव,जिला प्रेस क्लब के सम्मानित मार्गदर्शक,संतोष गुप्ता संपादक जन दुनिया,संपादक दैनिक खबर उमरिया मेंहदी हसन,वरिष्ठ पत्रकार संतोष द्विवेदी,नरेंद्र बगड़िया जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी,वरिष्ठ पत्रकार कौशल विश्वकर्मा,महासचिव हीरा सिंह,राकेश दर्दवंशी,दीपक यादव,अंजनी राय,सुखसागर पाण्डेय मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र  कुमार जैन ने कहा कि सहायक संचालक जनसंपर्क गजेन्द्र व्दिवेदी ने प्रदेष सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन किया है,कलेक्टर ने कहा कि जिले में व्हीआईपी कार्यक्रम के दौरान उन्होने पत्रकारों के साथ सामंज्य बनाकर कार्य किया,उसका नतीजा रहा कि कार्यक्रम शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ । इसके साथ ही विधानसभा चुनाव, लोक सभा चुनाव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बेहतर प्रचार प्रसार किया,जिसका नतीजा रहा कि जिले में 6 मतदान केन्द्रों में शत प्रतिशत मतदान हुआ,आयोजन को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने कहा कि प्रशासन के साथ-साथ पत्रकारों से भी तालमेल बैठाकर गजेन्द्र व्दिवेदी ने कार्य किया।



सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि प्रशासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए सेतु की तरह कार्य किया है,अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने कहा कि सहायक संचालक जनसंपर्क गजेन्द्र  व्दिवेदी सरल,सहज स्वभाव के है,और उमरिया जिले में पदस्थापना के दौरान शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्व भूमिका का निर्वहन किए हैं,आयोजन को संबोधित करते हुए जिला प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार संतोष गुप्ता ने समाचारों के संकलन और प्रकाशन को को लेकर गजेंद्र द्विवेदी के द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों को उल्लेखित करते हुए उनके कार्यकाल को जिले को गौरवान्वित करने वाला बताया,संपादक मेंहदी हसन ने भी सहायक संचालक गजेंद्र द्विवेदी को आगामी जीवन की शुभकामनाएं प्रदान की, स्थानांतरित सहायक संचालक जनसंपर्क गजेन्द्र व्दिवेदी ने कहा कि उमरिया जिले में 6 वर्षाे तक कार्य करने का मौका मिला,वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जो भी कार्य मुझे सौंपा गया ,उस कार्य को मेरे व्दारा पूरी ईमानदारी,निष्ठा एवं लगन के साथ संपादित किया गया, इसके साथ ही उमरिया जिले के पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों का भी समय समय पर सहयोग मिलता रहा है,



नवागत सहायक जनसंपर्क अधिकारी अरूणेन्द्र सिंह ने कहा कि पत्रकारों के साथ मिलकर प्रशासन की योजनाओं , कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करूंगा । कार्यक्रम को एसडीएम बांधवगढ कमलेश नीरज, एसडीएम मानपुर टी आर नाग, सुशील मिश्रा, पत्रकार संतोष व्दिवेदी, संतोष गुप्ता, मेंहदी हसन, नरेंद्र देव बगडिया ,राजेश शर्मा, कौशल विश्वकर्मा,दीपक यादव,एजाज खान,शैलेन्द्र चतुर्वेदी, हीरा सिंह, शनि यादव आदि ने संबोधित किया.कार्यक्रम के आखिरी में जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी ने  सभी आगंतुक पत्रकारों और प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और स्थानांतरित सहायक संचालक जनसंपर्क गजेंद्र द्विवेदी के व्यक्तित्व के बारे में कहा कि निश्चित रूप से सरकार और पत्रकार के बीच समावेश कठिन कार्य है लेकिन गजेंद्र द्विवेदी ने बड़े कौशल के साथ इस दायित्व का निर्वहन किया है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ