Ticker

6/recent/ticker-posts

जलती कार की डिक्की में इंसान की लाश,भयावह नजारा देखकर कांप जाएगी रूह।



जलती कार की डिक्की में इंसान की लाश,भयावह नजारा देखकर कांप जाएगी रूह।



उमरिया शहडोल NH43 पर घुनघुटी पुलिस चौकी के समीप पर कार जलकर हुई खाक कार के अंदर डिक्की में मिला शव,JK कॉम्प्लेक्स  की घटना,मौके पर पहुँची पाली पुलिस,कार सहित अज्ञात शव जलकर हो चुका है खाक,घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम की मदद से पाली पुलिस कर रही है जांच,हत्या की जताई जा रही है आशंका।




जलती कार की डिक्की में इंसान की लाश,भयावह नजारा देखकर कांप जाएगी रूह।

उमरिया शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में पाली से आगे शहडोल की मदारी ढावा से 50 मीटर अंदर ओर जेके कॉम्प्लेक्स के समीप एक जलती हुई कार में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है घटना इतनी भयावह है कि देखकर रूह कांप जाए,घटना शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात की है जब अर्जुनी ग्राम के ग्रामीणों ने जलती कार देखी और पुलिस को सूचना दी,देर रात आग में फायर ब्रिगेड से काबू पाया गया,लेकिन सुबह जब कार की तलाशी ली गई तो डिक्की में इंसानी शव मिला है जो पूरी तरह जलकर खाक हो चुका है।

देखिए बर्निंग कार - 



जलती कार की डिक्की में इंसान की लाश,भयावह नजारा देखकर कांप जाएगी रूह।

घटना की जानकारी के बाद संभागीय मुख्यालय से लेकर जिले के पुलिस विभाग के आला अफसर मौके पर पहुंचे है और घटना के कारणों की जांच फोरेंसिक टीम के माध्यम से शुरू की गई है,हालांकि आग से शव और कार दोनों जलकर खाक हों चुके हैं इस मामले में हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की संभावना जताई जा रही है लेकिन असलियत पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।

पुलिस के मुताबिक जली हुईं कार मारुति कंपनी की ब्रेजा प्रतीत हो रही है और शुरुआती जांच में कार अनूपपुर जिले में रजिस्टर्ड पाई गई है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ