कटनी।(करंट न्यूज)जिले में गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत शुरू हो गई है। नगर निगम विभाग हितग्राहियों से तो पानी का टैक्स पूरा ले रही है लेकिन पानी की जगह सिर्फ नालों से हवा ही लोगो को दे रही है। घर नल और हर घर जल की जो मुहिम है वह बारडोली कॉलेज के पास स्थित पानी की टंकी के लिए झूठी साबित हो रही है।
कटनी जिले के बारडोली कॉलेज के पास मुक्ति धाम स्थित पानी की टंकी से पानी सप्लाई नहीं हो रही जिससे इलाके के लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम के अधिकारियों और ठेकदारों से बात की गई तो उनका कहना है कि पानी की मोटर चोरी हो गई है इस वजह से पानी सप्लाई बाधित है, अधिकारी सिर्फ यह कह अपना पल्ला झाड़ रहे है, लेकिन इस समस्या का समाधान वह नहीं ढूंढ रहे है। पिछले दो दिनों से लोगों को इस गर्मी से इलाके स्थित हैंड पम्प से पानी ले रहे है और नगर निगम के अधिकारी और ठेकेदार समस्या सुलझाने की बजाए मजे से लोगो की समस्या को देख हाथ पर हाथ रखे हुए तमाशा देख रहे है। इस टंकी से रखे गए पानी सप्लाई वाले लोग भी लापरवाही बरत रहे है जिसका खामियाजा इलाके के लोगो को सहना पड़ रहा है। यह कोई पहला मामला नहीं है यह समस्या हर महीने हो होती है चाहे गर्मी का मौसम हो या बरसात का।
(ब्यूरो रिपोर्ट कटनी)
0 टिप्पणियाँ