दमोह।जिले के महादेव घाट के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है,aबोलेरो जीप महादेव घाट से अनियंत्रित होकर पलट गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 7 लोगों की हादसे में मौत हो गई.बोलेरो में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को दमोह जिला अस्पताल एवं जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया जा रहा है.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
महादेव घाट के पुल पर भीषण सड़क हादसा
दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवार चौकी के समीप महादेव पुल घाट के पास ये हादसा हुआ. तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो जीप पुल से नीचे गिर गई, जिससे जीप में सवार 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि इतने ही लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहन तेज गति से आ रहा था. बोलेरो वाहन चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और पुल के नीचे सूखी नदी में गिर गया. बोलेरो जीप चकनाचूर हो गई.
जीप के नीचे दबने से यात्रियों की मौत
जीप के उसके चारों पहिए ऊपर हो गए तथा सवारियां उसी के नीचे दब गईं. घटना में 6 से 7 लोगों की मृत्यु होने की जानकारी सामने आ रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने वाहन को पलटते देखा तो तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को दी तथा स्वयं घायलों को बाहर निकलने का प्रयास करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम सौरभ गंधर्व, तहसीलदार, थाना प्रभारी नोहटा और वनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है. घायलों को दमोह जिला चिकित्सालय एवं जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया जा रहा है. बताया जाता है सभी निवासी जबलपुर जिले के बेलखेड़ा के रहने वाले हैं
0 टिप्पणियाँ