उमरिया।प्रदेश के बहुचर्चित परिवहन घोटाले के सरगना सौरभ शर्मा को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद प्रदेश मे राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है। इस मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को गांधी चौक उमरिया में प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। इस मौके पर पार्टी नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस आरोपी के कब्जे से 52 किलो सोना और अरबों की नगदी बरामद हुई उसे आसानी से जमानत मिलना हैरानी की बात है। कांग्रेस का कहना है कि कोर्ट में शासन की ओर से समुचित पक्ष नहीं रखा गया, ना किसी ने इसका विरोध ही नहीं किया।इस घटनाक्रम से सरकार की महाघोटाले व उसके आरोपियों एवं सहयोगियों को बचाने मे संलिप्तता उजागर हो गई है। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, ब्लॉक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, सेवादल अध्यक्ष संतोष सिंह, रघुनाथ सोनी, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह अब्बू, एरास खान, आशीष तिवारी, पार्षद संजय पांडे, नासिर अंसारी, संदीप यादव, हर्ष सिंह, मनीष शर्मा, किशोर सिंह, सोमचंद वर्मा प्रहलाद निरंजन प्रताप सिंह,अयाज खान, उमेश कोल, लक्ष्मी गुप्ता, बंशरूप शर्मा, इन्द्र कुमारसहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ