Ticker

6/recent/ticker-posts

जोहिला नदी में नहाने गया युवक डूबा,SDRF की टीम तलाश में जुटी,



जोहिला नदी में नहाने गया युवक डूबा,SDRF की टीम तलाश में जुटी,




उमरिया। जिले के नौरोजाबाद स्थित जोहिला नदी के सिद्ध बाबा घाट में नहाने गया युवक नदी में डूब गया है,जानकारी के मुताबिक कोयलारी निवासी कमल नापित उम्र 32 वर्ष जो की नौरोजाबाद रेलवे विभाग में कार्यरत है,बुधवार की दोपहर नहाने के लिए जोहिला नदी गया था,




जोहिला नदी में नहाने गया युवक डूबा,SDRF की टीम तलाश में जुटी




नहाने के दौरान वह युवक डूब गया डूबने के बाद युवक के साथी ने इस मामले की सूचना नजदीकी नौरोजाबाद थाना मे दी जिसके बाद पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और नदी के गहरे जल में युवक की तलाश शुरू की गई है हालांकि घंटों की मशक्कत के बाद युवक का पता नहीं चल सका है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ