वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मिला तैरता शव,ड्यूटी में तैनात युवक के रूप में हुई शिनाख्त।
उमरिया।जिले के मानपुर विकासखंड अंतर्गत इंदवार क्षेत्र के ग्राम झाल स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में ड्यूटी कर रहे झाल निवासी सुजीत प्रजापति उम्र 25 वर्ष युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में पानी टैंक से लाश बरामद हुई है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है,घटना की जानकारी के परिजन मौके पर पहुंचे और प्लांट प्रबंधन के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों की। लापरवाही से युवक की मौत होने का आरोप लगाया।
पुलिस ने दी समझाइश,निष्पक्ष जांच का भरोसा।
ग्राम झाल स्थित निजी कंपनी में सेवा दे रहे युवक की संदिग्ध परिस्थित में मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने प्लांट परिसर में जमकर हंगामा किया जिसके बाद इंदवार थाना प्रभारी और उनकी टीम ने मोर्चा संभाला और परिजनों को समझाइश दी और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया जिसके बाद परिजनों का आक्रोश समाप्त हुआ।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ