Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ में बाघ की दहशत बरकरार,एक दिन में दूसरी बार हमला कर वृद्ध को किया घायल।

बांधवगढ़ में बाघ की दहशत बरकरार,एक दिन में दूसरी बार हमला कर वृद्ध को किया घायल।




उमरिया।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के समीपी गांवों में बाघ की दहशत बरकरार है,ताजा मामला कुशमहा में एक ही दिन में दूसरी बार बाघ के हमले का है,सोमवार की दोपहर कुशमहा कोठिया के बीच जंगल में बाघ ने हमला कर राजबली घायल कर दिया था उसी क्षेत्र में बाघ ने फिर एक 50 वर्षीय वृद्ध कुल्लू बैगा को हमला कर घायल किया है जिसके बाद गांव में आक्रोश फैल गया है,हालांकि पार्क की टीम मौके पर है।

पार्क प्रबंधन मौके पर

घटना की जानकारी के बाद पार्क प्रबंधन की टीम घटनास्थल पहुंच चुकी है वहीं ग्रामीणों में भी बाघ के मूवमेंट को लेकर दहशत है पार्क के अधिकारी कर्मचारी ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं लेकिन ग्रामीण सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं।

बाघ के हमले की पांचवीं वारदात।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के समीपी गांवों में अप्रैल माह की शुरुआत से लेकर अब तक बाघ हमले की यह पांचवीं घटना है,बाघ के हमले से एक 12 वर्षीय किशोर सहित एक महिला की मौत हो चुकी है वहीं ग्राम सेमरिया में महिला को घायल करने के बाद सोमवार को एक ही लोकेशन में दो लोगों को बाघ ने हमला कर घायल कर दिया है।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ