Ticker

6/recent/ticker-posts

मेहनत के दो घंटों ने बदल दी कथली नदी की तस्वीर,लबालब पानी से सराबोर हुई नदी।

मेहनत के दो घंटों ने बदल दी कथली नदी की तस्वीर,लबालब पानी से सराबोर हुई नदी।



उमरिया।जिले में चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं,मंगलवार को जिले के मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बरबसपुर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ताला मानपुर मार्ग में पड़ने वाली कथली नदी में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बोरी बंधान का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया,बोरी बंधान कार्यक्रम के तहत अधिकारियों और मौजूद जन प्रतिनिधियों ने नदी में गर्मी के दिनों में जल संवर्धन के लिए महज दो घंटे की मेहनत से बोरी बंधान का कार्य पूर्ण कर लिया गया,जिसका परिणाम ये हुआ कि बोरी बंधान वाली जगह में देखते देखते लबालब जल एकत्रित हो गया और गांव के लोग उसमें तैरकर स्नान करने लगे,जिसे देखने के बाद अनायास हो लोगों के चेहरे में मुसकान बिखर गई।बोरी बंधान कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया,एसडीएम मानपुर टीआर नाग,जिला जनसंपर्क अधिकारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह,नायब तहसीलदार रणमत सिंह,सरपंच बरबसपुर सौखीलाल यादव,सरपंच बड़वार चेतराम चौधरी,सरपंच घघड़ार मनोज चौधरी,सरपंच मझगंवा राजीव सिंह,सचिव ग्राम बरबसपुर कमलेश राय,सचिव कोड़ार राकेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

मेहनत के दो घंटों ने बदल दी कथली नदी की तस्वीर,लबालब पानी से सराबोर हुई नदी।



ग्राम घघडार से निकलती है कथली नदी ...

कथली नाला ग्राम घघडार के समीप टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ के परिक्षेत्र धनोखर अंतर्गत घने जंगलों से निकलता है, कथली नदी एक जीवित नाला के समान है जो बरबसपुर होते हुए धारखोह के पास जाकर उमरार नदी में विलीन हो जाता है,इस नाले में हमेशा जल का प्रवाह बना रहता है और यही वजह है कि इस नाले बहाव क्षेत्र के आसपास हमेशा हरियाली और घना जंगल मौजूद रहता है।

मेहनत के दो घंटों ने बदल दी कथली नदी की तस्वीर,लबालब पानी से सराबोर हुई नदी।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ