उमरिया।जिले के नौरोजाबाद क्षेत्र अंतर्गत बाल ट्रैफिकिंग की घटना के सामने आने के बाद जिला पुलिस बल ने सक्रियता से संज्ञान में लेते हुए आरोपी ऑटो ड्राइवर की सघनता से तलाश शुरू कर दी है बताया गया है कि नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रहठा में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती जुलूस में शामिल दर्जन भर किशोरों को टारगेट करते हुए ऑटो ड्राइवर जिसका ऑटो नंबर एमपी 54 जेड ए 3436 है, ने उन्हें जबरिया अपनी ऑटो में बैठाया और ग्राम बोदली ले जाकर फरार हो गया।
ट्रैफिकिंग की बात मनगढ़ंत।
उमरिया जिले की पुलिस कप्तान निवेदिता नायडू ने बताया है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है एसडीओपी नागेंद्र सिंह के निर्देशन में टीम ने ऑटो की धरपकड़ कर ली है और ऑटो ड्राइवर फरार चल रहा है उसकी पकड़ में आने के बाद मामले का खुलासा होगा बहरहाल बाल अपहरण से जुड़ा मामला प्रतीत नहीं होता।
किशोरों के साथ परिजन पहुंचे थाना।
जिन किशोरों को ऑटो चालक ने जयंती समारोह से जबरन अपनी ऑटो में बैठाया था उनमें से कई परिजन अपने किशोर बालकों के साथ थाना नौरोजाबाद पहुंचे हैं जहां उनके कथन दर्ज किए जा रहे हैं और किशोरों को जबरिया ऑटो में बैठाने वाले चालक की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ