CM हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में डी ग्रेड की उपलब्धि वालों से कलेक्टर नाराज,30 अप्रैल तक स्थित सुधारने के निर्देश।
उमरिया।कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर सभागार में समय सीमा की साप्ताहिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर व्दारा सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए डी ग्रेड में रहने वाले विभागों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा कहा गया कि शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए शत प्रतिशत निराकरण करे, समय सीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण किया जाए ,कलेक्टर ने कहा है कि विगत माह में जिन विभागों की उपलब्धि संतोषजनक नही रही है वे विभाग अप्रैल माह के अंत तक पुरानी सीएम हेल्पमलाइन की शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं,समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने मुख्यमंत्री निवास से प्राप्त आवेदनों, आयुक्त शहडोल संभाग कार्यालय से प्राप्त आवेदनो तथा जनसुनवाई, न्यायालयीन प्रकरणों, मानवाधिकार के पत्रों, फैक्ट न्यूज आदि की समीक्षा करते हुए जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में अनिवार्य रूप से करें,बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, एसडीएम बांधवगढ कमलेश नीरज, एसडीएम मानपुर टी आर नाग, एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह,डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले , सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ